Hindi, asked by shahnazsiddiqui45, 1 year ago

किसी कारण आपका मन कक्षा में नहीं लग रहा लेकर अध्यापक की डांट के डर से पाठ मजबूर होकर सुन रहे हैं माताजी को पत्र लिखकर बताइए कि उस वक्त आप क्या सोच रहे हैं​

Answers

Answered by PravinRatta
21

शिक्षक की डांट लगने पर शांत बैठे पढ़ने के दौरान आप क्या सोचते हैं यह माता को पत्र में निम्नलिखित प्रकार से बता सकते हैं:-

जी डी पब्लिक स्कूल,

पटना

22 फरवरी, 2020

आदरणीय माता जी,

मुझे आपका पत्र प्राप्त हुआ और यह जानकर बहुत ही प्रसन्नता हुई को आप सभी लोग घर पर खुश हैं। मैं भी यहां ठीक हूं। मैं एक जरूरी चीज बताने हेतु यह पत्र लिख रहा हूं।

आज वर्ग में मेरे शिक्षक ने पाठ के दौरान मुझे डांट दिया जिसके बाद मुझे बहुत बुरा लगा। मैं आराम से बैठ कर पाठ को सुनने लगा। लेकिन पाठ के दौरान मेरे दिमाग में कई अन्य तरह की चीजें आने लगी। मैं सोचने लगा कि मास्टर जी ने मुझे क्यों डांटा, आज होस्टल जाकर क्या करूंगा। यह सभी बेकार की चीजें मेरे दिमाग में आने लगी जिसके बाद मेरा पाठ से ध्यान भटक रहा था। फिर मैंने मास्टर जी से माफी भी मांगी।

उम्मीद है, आप मेरी बात समझिएगा और इससे निकलने के लिए मुझे कुछ बताइएगा भी।

आपका छोटू

Answered by bajajjiya1958
11

Explanation:

mark me as brainliest..this is crct answer ...from icse 2006 solution..will help uh surely

Attachments:
Similar questions