Hindi, asked by nk74774843, 5 months ago

किस कारण से प्रेरित हो स्थानीय कलेक्टर ने पटेल को गिरफ़्तार करने का आदेश दिया?​

Answers

Answered by 1984premakumari
3

Answer:

सरदार वल्लभभाई पटेल महात्मा गांधी द्वारा चलाए जाने वाले दांडी कूच की तैयारी के सिलसिले में रास नामक जगह पर गए थे। ... सरदार पटेल को स्थानीय कलेक्टर शिलंडी के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया गया था। इसका मुख्य वजह यह था कि वह सरदार पटेल से नफ़रत करता था । सरदार पटेल ने पिछले आंदोलन के वक्त उसे अहमदाबाद से भगा दिया था।

hope it is helpful

mark me as brainlist

Answered by Loveleen68
1

Answer:

दांडी कूच की तैयारी के सिलसिले में सरदार पटेल 7 मार्च को राज़ पहुंचे थे। उन्हें वहां भाषण नहीं देना था परंतु लोगों के आग्रह पर उन्होंने भाषण देना स्वीकार कर लिया। सरदार पटेल ने पिछले आंदोलन में स्थानी कलेक्टर शिलिडी को अहमदाबाद से भगा दिया था। इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने सरदार पटेल को निषेधाज्ञा भंग करने के आरोप में गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया।

Similar questions