Hindi, asked by thakurvandana885, 3 months ago

किसी कारणवश आप कई दिनों से विद्यालय देर से पहुंच रहे हैं। क्षमा माँगते हुए
अपनी कक्षा अध्यापिका को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by shagunkamboj5180
5

Answer:

आर्य पब्लिक स्कूल,

नई दिल्ली।

विषय : विद्यालय देर से आने के लिए क्षमायाचना

महोदय,

सविनय निवेदन है कि आज सुबह अचानक मेरे पिताजी की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, जो अत्यावश्यक था, अतः मुझे । विद्यालय पहुँचने में देर हो गई। मैं हमेशा विद्यालय समय पर ही आता हूँ और सभी | नियमों के प्रति सतर्क रहता हूँ। आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे कक्षा में बैठने | की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।

19 मार्च, 2012

सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र

अनुपम वर्मा

कक्षा : आठ-ब

Explanation:

please mark as brainliest

Answered by kmahesh1976jk
0

Explanation :

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक : 12 जनवरी, 20XX

प्रधानाचार्य महोदय

सेंट कोलंबस स्कूल

कैंट छावनी, नई दिल्ली

विषय : कक्षा अध्यापिका के प्रति किए गए दुर्व्यवहार पर क्षमा प्रार्थना

महोदय

कक्षा अध्यापिका श्रीमती शीला शर्मा जी के प्रति मैंने जो अभद्र व्यवहार किया, उसके लिए मैं बहुत लज्जित हूँ और हृदय से क्षमा याचना करता हूँ।

आज दूसरे पीरियड में मैं पिछली सीट पर बैठा था। मेरी साथ वाली सीट पर बैठे हुए छात्र आपस में बातचीत कर रहे थे। अध्यापिका महोदया इतिहास पढ़ा रही थीं। उन्होंने मुझे कहा कि मैं उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा और बातें कर रहा हूँ, जबकि मैं पूरी लगन के साथ उनकी बातें सुन रहा था। मुझे उनका इस तरह कक्षा में डाँटना बुरा लगा। कक्षा में इस बात को सभी जानते हैं कि मैं कक्षा में बातें करने के बिलकुल पक्ष में नहीं हूँ। अध्यापिका की डाँट से मैं अपना आपा खो बैठा। मैंने अध्यापिका महोदय के सामने ज़ोर से जवाब दे दिया। उन्होंने भी उत्तेजित होकर मुझे कक्षा के बाहर निकाल दिया और मेरी शिकायत लिखकर आपके पास भेज दी।

मैं यह महसूस कर रहा हूँ कि अध्यापिका महोदया के प्रति मेरा व्यवहार अभद्र व अशिष्ट था। वे मेरी अध्यापिका हैं और मैं उनका हृदय से सम्मान करता हूँ। मैं अपने आचरण पर लज्जित हूँ और अपनी गलती के लिए क्षमा प्रार्थना करता हूँ। मैं आपको विश्वास दिला रहा हूँ कि भविष्य में मैं कभी भी शिकायत का मौका नहीं दूँगा। यह मेरी पहली और आखिरी गलती होगी। मुझे आशा है कि आप मुझे क्षमा कर देंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

क०ख०ग०

कक्षा-6वीं ‘ब’

Similar questions