Social Sciences, asked by nareshkumar88603888, 3 months ago

किस किस आधार पर व्यस्क मताधिकार वोट डालने की अनुमति देता है​

Answers

Answered by mayur7814
3

Explanation:

भारतीय संविधान के अनुच्छेद (आर्टिकल) 325 व 326 के अनुसार प्रत्येक वयस्क् नागरिक को, जो पागल या अपराधी न हो, मताधिकार प्राप्त है। किसी नागरिक को धर्म, जाति, वर्ण, संप्रदाय अथवा लिंग भेद के कारण मताधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता।

Answered by Anonymous
2

निम्नलिखित रूपरेखा के आधार पर वयस्क मताधिकार वोट डालने की अनुमति देता है।

• आप भारत के नागरिक हो।

• आपके पास वोटर आईडी होना आवश्यक है।

• आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष हो।

• यदि किसी ने कोई अपराध किया हो या किसी को जेल की सजा मिली हो तब वह व्यक्ति मताधिकार के योग्य नहीं है।

• यदि किसी पर दंगा फसाद कराने का संदेह हो तब ऐसी स्थिति में उसे वोट करने की इजाजत नहीं दी जाती।

Similar questions