किस-किस जानवर से हमें कैसी सीख मिल सकती है--
ने
Answers
Answer:
1. शेर (Lion)
काम छोटा हो या बड़ा उसे एक बार शुरू करने के बाद पूरा खत्म करना चाहिए, कभी अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए। अपने हर काम को पूरी लगन और सामर्थ्य (Affordability) करना चाहिए।
यह गुण आप शेर से सिख सकते है। शेर पकड़े हुए शिकार को कभी नहीं छोड़ता है। जंगल के राजा शेर के यह गुण हमें जरूर सीखना चाहिए।
2. गधा (Donkey)
बहुत ज्यादा थक जाने के बाद भी बोझ को ढ़ोना, किसी भी परिस्थिति से नहीं डरना, हमेशा पूरी संतुष्टि से विचरण करना यह 3 अच्छे गुण हम गधे से सिख सकते हैं।
हम ज्यादातर किसी से कोई काम ना होने, या गलत होने पर उसे गधा बोलते है क्योंकि हम गधे को पागल समझते है लेकिन आप गधे से भी ये एक नहीं बल्कि 3 अच्छे संस्कार सिख सकते हैं।
3. कौवे (Crows)
समय पर जरूरतमंद वस्तुओं को जमा करना, हमेशा सावधान रहना, किसी पर जल्दी विश्वास नहीं करना, यह 3 गुण हम कौवे से सिख सकते हैं।
कौवे हमेशा अकेले में अपना भोजन इकठ्ठा करता है। यह कभी आलस नहीं करता है और ना ही आसानी से किसी पर भरोसा करता है। यह गुण हमें Crow से अवश्य सिखने चाहिए।
4. बगुले (Heron)
एकाग्रता के साथ काम करें तो कामयाबी जरूर मिलेगी। हर कार्य को करते समय अपना सारा ध्यान उसी काम में लगाना चाहिए तभी सफलता मिलेगी। सफल व्यक्ति वही है जो अपनी सभी इन्द्रियों को नियंत्रण में रखकर काम करता हो।
यह गुण हम बगुले से सिख सकते है। बगुला अपनी सम्पूर्ण इन्द्रियों को सयंम में रखकर शिकार करता हैं। हम अपने किसी भी काम में तभी सफल हो सकते है जब हम अपना पूरा ध्यान अपने काम पर लगायेंगे।
5. बिल्ली (Cats)
बिल्लियाँ हमें सिखाती है टेंशन फ्री रहना और शांत रहना। जी हाँ, बिल्ली खाती है और ज्यादातर सोती है। बिल्लियाँ दिन में औसतन 15 से 16 घंटें सोती हैं। बिल्ली को आप बहुत ही कम परिस्तिथियों में तनावग्रस्त और गुस्से में देखोगे।
तो हम बिल्लियों से भी कई अच्छी आदतें सिख सकते है जैसे शांत रहना, गुस्सा ना करना आदि।
PLEASE MARK AS BRAINLIEST AND ALSO FOLLOW ME
Answer:
kutte se ham wafadari sikh skte h.
chinti (ant) se hum hardworking sikh skte h.
and so on.