किसी किसान के पास 350 मी x 240 मी मापका आयताकार खेत है. उसे आशा है कि विशेष प्रकारका गेहूँ बोने पर उसे 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज मिलेगी और वह 160 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अपनी उपज बाजार में बेचेगा. उसकी अपेक्षित आय कितनी होगी?
Answers
Answer:
màth is the best book and write in english
Step-by-step explanation:
दिया है:
किसी किसान के पास 350 मी x 240 मी मापका आयताकार खेत है. उसे आशा है कि विशेष प्रकारका गेहूँ बोने पर उसे 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज मिलेगी और वह 160 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अपनी उपज बाजार में बेचेगा.
ज्ञात करना है:
किसान की अपेक्षित आय कितनी होगी?
हल–
आयताकार खेत का क्षेत्रफल = 350 मीटर X 240 मीटर
= 84000 वर्ग मीटर
= 84000/10000 हेक्टेयर
= 8.4 हेक्टेयर
∵ 1 हेक्टेयर खेत से उपज = 25 क्विंटल
∴ 8.4 हेक्टेयर खेत से उपज = 25 X 8.4 क्विंटल
= 210 क्विंटल
अब, क्योंकि 1 क्विंटल उपज की कीमत = 160 रुपए
इसलिए, 210 क्विंटल उपज की कीमत = 160 X 210 रुपए
= 33600 रुपए
अतः, किसान की अपेक्षित आय = 33600 रुपए होगी?।