किस के शावक ऊन के गोले के समान दिख रहे थे?
1)खरगोश के
2)मोर के
3)कबूतर के
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ 2) खरगोश के
✎... खरगोश के शावक ऊन के गोले के समान लग रहे थे।
महादेवी वर्मा द्वारा लिखित ‘नीलकंठ’ कहानी में लेखिका कहती हैं कि नवागंतुक यानि मोर के बच्चों के उनके घर आने में आने के बाद उनके घर के छोटे से चिड़ियाघर में रहने वाले अन्य पशु-पक्षियों में एक कुतूहल जाग उठा। उन नवागंतुक के चारों तरफ से पशु-पक्षी मंडराने लगे। लक्का कबूतर नाचना छोड़कर दौड़ पड़े और उनके चारों ओर घूम घूम कर गुटर गूँ गुटर गूँ करने लगे। बड़े खरगोश सभ्य सभासदों के तरह समान क्रम से बैठकर गंभीर भाव से मोर के बच्चों का निरीक्षण कर रहे थे। जबकि ऊन की गेंद जैसे छोटे खरगोश के बच्चे उन मोर के बच्चों के चारों ओर उछल कूद मचाने लगे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions