किसी क्षेत्र में लोगों के आवास की स्थिति पर परिवेश के किन्हीं दो प्रभावों का विश्लेषण कीजिए
Answers
किसी क्षेत्र में लोगों के आवास की स्थिति पर परिवेश का प्रभाव
जैसा की प्रश्न में पूछा गया है कि किसी क्षेत्र में लोगों के आवास की स्थिति पर परिवेश का प्रभाव से तात्पर्य यह है कि व्यक्ति जिस समाज में रहता है उसी समाज में ढल जाता है। बहार से आया हुआ व्यक्ति भी उसी समाज की रीति - रिवाज को अपना लेता है।
आवास की स्थिति पर परिवेश का प्रभाव -
सभ्यता का प्रभाव - आधुनिक सभ्यता नगरीय समाजों से ग्रामीण समाजों के मुकाबले में बेहतर समझी जाती है क्योंकि पारंपरिक रूप से प्रायः ग्रामीणों को आर्थिक दृष्टि से कमजोर समझा जाता है तथा उनमें कौशल और विशेषज्ञता में कमी होती है। ग्रामीण समाजों में जनसंख्या घनत्व कम और सीमित अवसर होते हैं।
भारतवर्ष में गाँव महत्त्वपूर्ण होते हैं क्योंकि हमारे गाँवों में भारतीय सभ्यता सुरक्षित पाई जाती है। हमारे देश के भिन्न-भिन्न भागों में गाँवों ने अपनी विशेष सांस्कृतिक तथा सामाजिक पहचान बना रखी है। तभी लोग भारत को ‘विविधता में एकता’ का सर्वोत्तम उदाहरण मानते हैं।
समाज का प्रभाव - समाज में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे से जुड़ा होता है। प्राचीन कल से लेकर आधुनिक कल तक मनुष्य प्रायः आवश्यकताओं से ही चलता आ रहा है अतः परिवेश में रहने वाला हर एक व्यक्ति एक दूसरे पर निर्भर रहता है। सामाजिक रीतियां, संस्कृति, भाषा व् त्यौहार आदि समाज की ही देन है। भारतीय समाज तो प्राचीन कल से ही सामाजिक संस्कति को अपने परिवेश में संजोये हुए है।
Know More
Q.1.- हमारे चारों ओर का परिवेश ही_____ कहलाता हैं।
Click Here - https://brainly.in/question/11852892
Q.2.- प्रत्यक्षवादी क्या है?
(अ) समाज की धार्मिक स्थिति
(ब) समाज की तात्विक स्थिति
(स) समाज की परम्परागत स्थिति
(द) समाज की वैज्ञानिक स्थिति।
Click Here - https://brainly.in/question/13249730