Social Sciences, asked by Ranjunatchi4802, 10 months ago

किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे ?
(A) छपरा
(B) पटना
(C) लखनऊ
(D) दिल्ली

Answers

Answered by rishitashukla009
0
किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे ?

(A) छपरा
Answered by shishir303
0

सही उत्तर है, विकल्प...

(A) छपरा

Explanation:

राहुल सांकृत्यायन जिनका असली नाम केदार पांडे था। वह हिंदी साहित्य जगत के एक प्रसिद्ध विद्वान थे। वह प्रमुख साहित्यकार होने के साथ-साथ एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे। उन्होंने 1920 के असहयोग आंदोलन के दौरान बिहार के छपरा में इस आंदोलन का नेतृत्व किया था और वे इसके लिए जेल भी गए थे। राहुल सांकृत्यायन ने हिंदी यात्रा-साहित्य के पितामह कहे जाते हैं। उन्होंने हिंदी में भ्रमण और यात्रा पर अनेक उल्लेखनीय साहित्य की रचना की है। उन्होंने बौद्ध धर्म पर गहन शोध किया है और इसके लिए उन्होंने तिब्बत से लेकर श्रीलंका तक अनेक जगहों का भ्रमण किया था। उनके यात्रा-वृतांत बेहद प्रसिद्ध रहे हैं।

Similar questions