Hindi, asked by dikshadiksha81688, 5 hours ago

किसी के द्वारा गाली अपशब्द देते समय कबीरदास संयम रखने की बात क्यों करते?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ किसी के द्वारा गाली अपशब्द देते समय कबीरदास संयम रखने की बात क्यों करते?

➲ किसी के द्वारा गाली या अपशब्द देते समय कबीर दास संयम रखने की बात इसलिए करते हैं, क्योंकि यदि कोई हमें गाली देता है तो गाली के आने वाले शब्द तो एक होता है, लेकिन पलट कर वापस जाने वाले शब्द अनेक हो सकते हैं। यदि कोई हमें गाली देता है कोई अपशब्द बोलता है तो हमें पलट कर जवाब नहीं देना चाहिए। इससे बात ज्यादा नहीं बढ़ती और सामने वाला व्यक्ति भी शांत पड़ जाता है। कबीरदास कहते हैं...

आवत गारी एक है, उलटन होए अनेक।

कह कबीर नहीं उलटिए, वही एक की एक।

अर्थात यदि कोई हमें गाली देता है तो हमें पलट कर उसे गाली नहीं देनी चाहिए, बल्कि चुपचाप शांत रहना चाहिए। इससे वह गाली वहीं के वहीं रह जाती है। पलट कर जवाब देने से गालियों का क्रम बढ़ता ही जायेगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions