किसी कहावत मुहावरे से जुड़ी कोई कहानी या घटना बताकर उसे संक्षेप में हिन्दी या क्षेत्रीय भाषा में लिखिए-
कहावत की कहानी
Answers
Answer:
HERE YOU GO....
Explanation:
कहावतों के सहारे अपना कथन
ऐसा माना जाता है कि प्रत्येक कहावत के पीछे कोई-न-कोई घटना या कथा मौजूद है, लेकिन बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी रहती है। इस प्रकार की जानकारी हो जाने पर कहावतों के उपयोग में सरलता और सहजता आएगी, साथ ही वह सटीक भी लगेगी।
कहावत या लोकोक्ति का प्रचलन कब और कैसे हुआ, इसके बारे में निश्चत रूप में कुछ नहीं कहा जा सकता; किंतु पढ़े-लिखे महाज्ञानी से लेकर अनपढ़ तक, शहर से गाँव तक और हर जाति, वर्ग एवं समुदाय में कहावतों का प्रचलन रहा है। निश्चित यह है कि भाषा के साथ ही सटीक अभिव्यक्ति के रूप में इसका प्रचलन बना रहेगा। कहावत और मुहावरे के बीच अंतर को लेकर लोगों में भ्रांतियाँ हैं। इस अंतर को ठीक से न समझने की वजह से एक को दूसरे वर्ग का मान लिये जाने की भूल भी हुआ करती है। हालाँकि कहावतों और मुहावरों में अधिक अंतर नहीं है, फिर भी दोनों में मूलभूत अंतर है।
और कहानियां यहां पढ़ें।।
कहावतों का संबंध लोकजीवन में घटी किसी घटना से हुआ करता है, जिसे कालांतर में वैसे ही प्रसंग आने पर उदाहरण के रूप में कहा जाता है। कहावत अपने आप में एक पूर्ण उक्ति है, जबकि मुहावरें का उपयोग किसी वाक्य को साथ लेकर ही किया जा सकता है। लेकिन कालक्रम से कई कहावतें मुहावरों के रूप में तथा कई मुहावरे कहावतों के रूप में प्रचलित हो गए हैं।
आगे पढे़।।
1. धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का ।। कहावतों की कहानियाँँ
2. चोर चोरी से जाये, हेरा फेरी से न जाये।। कहावतों की कहानियाँँ
3. जो कुआँ खोदता हैं वही गिरता है।। कहावतों की कहानियाँँ
4. बुरे का अंत बुरा ।। कहावतों की कहानियाँँ
5. जिस की लाठी उस की भैंस।। कहावतों की कहानियाँ
6. सेर पर सवा सेर।। कहावतों की कहानियाँँ
7. जैसा करोगे वैसा भरोगे।। कहावतों की कहानियाँँ
8. विनाश काले विपरीत बुद्धि।। कहावतों की कहानियाँँ
9. अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके शेर खाजा।। कहावतों
किसी कहावत मुहावरे से जुड़ी कोई कहानी या घटना बताकर उसे संक्षेप में हिन्दी या क्षेत्रीय भाषा में लिखिए- (कहावत की कहानी)
'सिर मुड़ाते ही ओले पड़े'। इस मुहावरे के आधार पर एक कहानी प्रस्तुत है, उससे पहले मुहावरे का अर्थ समझ लेते हैं।
मुहावरा : सिर मुड़ाते ही ओले पड़े
अर्थ : किसी कार्य को आरंभ करते ही, उसमें बाधा उत्पन्न होना।
कहानी
रमेश अपने छोटे से गाँव में छोटी से दुकाना चलाता था। उसके बड़े-बड़े सपने थे उसने सोचा कि वह किसी बड़े शहर में जाकर बड़ा सा व्यापार करे। हालांकि उसकी दुकान गांव में छोटी सी दुकान से ठीक-ठाक आमदनी हो जाती थी लेकिन उसके सपने बड़े थे, इसलिए उसने अपनी छोटी सी दुकान और उसका व्यापार एक व्यक्ति को बेच दिया और थोड़ा रिश्तेदारों से उधार लिया। सारा धन लेकर एक बड़े महानगर में चला गया। वहां पर उसने एक कमरा किराए पर लिया और कोई नया व्यापार करने की सोचने लगा। वह अपने साथ दो लाख रुपये लेकर आया था। उसने सोचा था कि बैंक अकाउंट खोलेगा और उसमें अपना पैसा सुरक्षित रख देगा और जरूरत पड़ी तो निकाल लेगा।
एक दिन जैसे ही वह बैंक में अकाउंट खोलने के लिए अपने पैसे को लेकर जा रहा था तो रास्ते में दो पाकेटमार उसका रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गये। रमेश चिल्लाता रह गया।उसने पुलिस में जाकर रिपोर्ट करी लेकिन उसके पैसे वापस नहीं मिले और वह खाली हाथ वापस आ गया।
इसे कहते हैं, सिर मुंडाते ही ओले पड़े।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/41587136
'कहावत एक प्रकार का नीति कथन है सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/37411623
लोक में प्रचलित उक्ति या प्रसिद्ध कथन को क्या कहते हैं ?
(a) अव्वय
(b) वाक्य
(C) लोकोक्ति
(d) मुहावरे