Hindi, asked by karishmaverma850, 3 months ago


किसीकहावत/मुहावरे से जुड़ी कोई कहानीयाघटना पता कर उसे संक्षेप में हिन्दी या क्षेत्रीय भाषा में लिखिए-
कहावत की कहानी​

Answers

Answered by BrainlyArnab
4

अंगूर खट्टे हैं.

लोमड़ी और अंगूर की कहानी सबने सुनी होगी. लोमड़ी ने एक बार बेल में लटका हुआ अंगूर का गुच्छा देखा. उस के मुँह में पानी आ गया. उसने बहुत कोशिश की पर उन अंगूरों तक नहीं पहुँच सकी. अंत में यह कह कर कि अंगूर खट्टे हैं वह वहां से चलती बनी. जब कोई व्यक्ति अपनी पहुँच से बाहर की चीज़ को खराब बताता है तो यह कहावत कही जाती है. इस से मिलती जुलती एक कहावत और भी है – मजबूरी का नाम महात्मा गांधी, जब किसी व्यक्ति के पास सुख सुविधा या विलासिता के साधन नहीं होते हैं तो वह कहता है कि भाई – हमें यह सब पसंद नहीं है, हम तो महात्मा गांधी के चेले हैं.

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।

Similar questions