किसी कक्षा अध्यापिका ने पुरे सत्र के लिए अपनी कक्षा के 40 विधार्थियों कि अनुपस्थिति निम्नलिखित रूप में रिकॉर्ड (record) की | एक विधार्थी जितने दिन अनुपस्थित रहा उनका माध्य ज्ञात कीजिए :
Answers
Answer:
कल्पित माध्य विधि (Assume mean Method) के द्वारा :
वर्ग चिन्ह (xi) = (उच्च सीमा + निम्न सीमा)/2
(0 + 6)/2 = 6/2 = 3
(6 + 10)/2 = 16/2 = 8
इसी प्रकार और भी वर्ग चिन्ह (xi) ज्ञात कर सकते हैं।
कल्पित मान (a) = 17
सारणी से,
Σfi = 40 , Σfidi = - 181
माध्य = a + Σfidi/Σfi
= 17 + (-181)/40
= 17 - 4.525
= 12.475
= 12.8 (लगभग)
अतः, एक विधार्थी जितने दिन अनुपस्थित रहा उनका माध्य 12.8 दिन है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (सांख्यिकी) के सभी प्रश्न उत्तर
https://brainly.in/question/13052485
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
वायु में सल्फर डाई - ऑक्साइड (SO ) की सान्द्रता (भाग प्रति मिलियन में ) को ज्ञात करने के लिए, एक नगर के मोहल्लों से आँकड़े एकत्रित किए गये, जिन्हें नीचे प्रस्तुत किया गया है :
वायु में SO2 की सांद्रता का माध्य ज्ञात कीजिए |
https://brainly.in/question/13053840
निम्नलिखित सारणी किसी मोहल्ले के 25 परिवारों में भोजन पर हुए दैनिक व्यय को दर्शाती है:
एक उपयुक्त विधि द्वारा भोजन पर हुआ माध्य व्यय ज्ञात कीजिए |
https://brainly.in/question/13053501#