किसी कक्षा में बालक और बालिकाओं की संख्याओं में अनुपात 7:5 है। यदि बालकों की संख्या बालिकाओं की संख्या से 8 अधिक है तो कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
Answers
Answer:
कक्षा में कुल 48 विद्यार्थी है ।
Step-by-step explanation:
दिया है :
किसी कक्षा में बालक और बालिकाओं की संख्याओं में अनुपात = 7 : 5
माना लीजिए कि कक्षा में लड़कों की संख्या = 7x और लड़कियों की संख्या = 5x
प्रश्नानुसार,
7x = 5x + 8
⇒ 7x - 5x = 8
⇒ 2x = 8
⇒ x = 8/2
⇒ x = 4
∴ लड़कों की संख्या = 7x = 7 × 4 = 28
और लड़कियों की संख्या = 5x = 5 × 4 = 20
∴ कक्षा में कुल विद्यार्थी = लड़कों की संख्या + लड़कियों की संख्या = 28 + 20 = 48
अतः ,कक्षा में कुल 48 विद्यार्थी है ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
तीन लगातार पूर्णाक बढ़ते क्रम में लेकर उन्हें क्रमश: 2, 3 तथा 4 से गुणा कर योग करने पर योगफल 74 प्राप्त होता है। तीनों पूर्णाक ज्ञात कीजिए।
https://brainly.in/question/10837854
राहुल और हारुन की वर्तमान आयु में अनुपात 5:7 है। 4 वर्ष बाद उनकी आयु का योग 56 वर्ष हो जाएगा। उनकी वर्तमान आयु क्या है?
https://brainly.in/question/10763472
Hii ☺️
you are welcome in May and
let the ratio be X
according to questions
8+5x = 7x
2x = 8
X = 4
total number of students = 12x + 8
= 48 +8 = 56
_____/\____☕
Hope it may helps you✊✌️