किसी कवि सम्मेलन का प्रतिवेदन | plz it is urgent!!!!!!!!
Answers
Answer:
शिमला में कम्युनिटी सेंटर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया था | सम्मेलन में बहुत सारे लोग आए थे | बच्चों से लेकर परिवार सहित सभी लोग आए थे | कवि सम्मेलन में कवि में रजनिति के विषय खुब ठहाके लगाए | इसमें दूरदराज से आए कवियों ने अपनी रजनिति कविता के विषय पर हास्य कविताओं के जरिए लोगों को रात भर खूब गुदगुदाया। सब ने इस सम्मेलन का मज़ा लिया |
अखियां लड़ गई, एक पल्ले पड़ गई।
बात बढ़ गई ,दिमाग को चड़ गई
मेरी जिंदगी में एक कहानी बढ़ गई
इजहार किया तो तीन चार जड़ गई
महीनों की आशिकी मिनटो में छड़ गई।
-----
एक सेठ जी के यहां से लाख रुपए चोरी हुए
थाने में रिपोर्ट लिखवाई दो लाख की।
शाम को चोर सेठ जी के यहां आ गया
बोला क्यों रिपोर्ट लिखवाई दो लाख की
सेठ ने कहा आप कौन हो आपत्ती कैसी
मैने तो रिपोर्ट लिखवाई अपने साख की
चोर ने कहा कि मेरा लुटना भी व्यर्थ गया
हिस्सेदारी ले गया दरोगा एक लाख की
-----
ओ कम्प्यूटर युग की छोरी
मन की काली तन की गौरी
किंचु अपनी बाहों का गलहार नही दे पाउंगा
करना मुझको माफ मै तुमको प्यार नहीं दे पाउंगा
ओ कम्प्यूटर युग की छोरी
तुम फैशन टीवी सी लगती मैं संस्कार चैनल हूं
तुम मीनरल वॉटर की बोतल मैं गंगा का पावन जल हूं
तुम करो गाडिय़ों की मांगें मैं पांव पांव चलने वाला
तुम हैलोजन सी जलती हो मै दीपक सा जलने वाला
चमक दमक वाल संसार नहीं दे पाउंगा
करना मुझको माफ मै तुमको प्यार नहीं दे पाउंगा
ओ कम्प्यूटर युग की छोरी
तुम रैम्प पर देह दिखाती हो मैं संस्कार को जीता हूं
जब तुम्हें देख सिटी बजती मैं घुट लहु का पीता हूं
तुम सदा स्वपन में जिती हो मै हू यर्थाथ जीने वाला
तुम जाम टकीला पीती हो मै मट्टा पीने वाला।