Hindi, asked by routhusunny52, 8 months ago

किसी खिलाड़ी का साक्षात्कार लेने के लिए प्रश्नावली बनाइए।​

Answers

Answered by shishir303
74

किसी खिलाड़ी का साक्षात्कार लेने के लिये प्रश्नावली

एक हॉकी खिलाड़ी के साक्षात्कार से संबंधित प्रश्नावली इस प्रकार है...

प्रश्न-1 : हॉकी खेल के प्रति आपकी रूचि कैसे जागृत हुई?

प्रश्न-2 : आपने कब से हॉकी खेलना शुरू किया।

प्रश्न-3 : हॉकी के खेल में आप का आइकॉन खिलाड़ी कौन है?

प्रश्न-4 : हॉकी के खेल में भारत की आज की स्थिति देखकर आप क्या सोचते हैं?

प्रश्न-5 : हॉकी में आपकी महत्वाकांक्षाएं क्या-क्या हैं।

प्रश्न-6 : ऐसा कौन सा देश है, जिसके साथ मैच खेल कर आप को सबसे अधिक आनंद आता है?

प्रश्न-7 : आपका कोई यादगार मैच?

प्रश्न-8 : भारत में हॉकी का वो स्वर्णिम दौर वापस कब आएगा, जो आजादी के समय के आसपास था?

प्रश्न-9 : क्या आप मानते हैं कि भारत में क्रिकेट के कारण अन्य खेलों का विकास नही हो पा रहा?

प्रश्न-10 : एक खिलाड़ी के तौर पर आप समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी क्या समझते हैं?

प्रश्न-11 : अंत में आप अपने प्रशंसकों को क्या संदेश देना चाहते हैं?

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

खेल मनोविज्ञान से क्या अभिप्राय है?

https://brainly.in/question/15040746

═══════════════════════════════════════════

(क) खेलों पर बनी कुछ फ़िल्मों के बारे में पता लगाओ। उनमें से कुछ फ़िल्मों के नामों और उनमें दर्शाए गए खेलों के नामों को साथ मिलाकर एक सूची बनाओ। कक्षा में उन फिल्मों के बारे । में   बातचीत भी करो।

https://brainly.in/question/11374453

═══════════════════════════════════════════

(क) क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी के मैदान में क्या अंतर होता है? (ख) क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी में कितने-कितने खिलाड़ी होते हैं। (ग) हॉकी से जुड़े शब्दों की सूची बनाओ।

https://brainly.in/question/11374452

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by abdulkhan9622
10

Explanation:

किसी खिलाड़ी का साक्षात्कार लेने के लिए प्रश्नावली बनाइए।

Similar questions