को सीख दी है। मेरी सबसे बड़ी भाभी
कविता भी मेरे लिए माँ की तरह हैं और वह भी मेरे लिए प्रेरणा-स्रोत
रही हैं।
विनीता- आपने सबसे पहले कृत्रिम घास (एस्ट्रो टर्फ़) पर हॉकी कब खेली?
धनराज- मैंने सबसे पहले कृत्रिम घास तब देखी जब राष्ट्रीय खेलों (नेशनल्स)
में भाग लेने 1988 में नयी दिल्ली आया। मुझे याद है कि किस तरह
सोमय्या और जोक्विम कार्वाल्हो मुझे एक कोने में ले जाकर कृत्रिम
घास पर खेलने के गुर बता रहे थे। और जब वे बताने में लगे हुए थे,
मैं झुक-झुककर उस मैदान को छू रहा था। मुझे विश्वास ही नहीं हो
रहा था कि विज्ञान इस कदर तरक्की कर सकता है, जिससे कृत्रिम
घास तक उगाई जा सके!
विनीता- हर युवक का यह सपना होता है कि उसके पास एक कार हो। आपके
पास अपनी पहली कार कब आई?
131
Answers
Answered by
0
your answer is correct
Explanation:
please mark me brainlist list
Similar questions