Hindi, asked by axt8385, 20 days ago

किस खलीफा के शासनकाल में इस्लाम का दो सम्प्रदायों में विभाजन हो गया ​

Answers

Answered by misalepatil
0

Answer:

सुन्नी मुसलमानों का मानना है कि पैग़म्बर मोहम्मद के बाद उनके ससुर हज़रत अबु-बकर (632-634 ईसवी) मुसलमानों के नए नेता बने, जिन्हें ख़लीफ़ा कहा गया. इस तरह से अबु-बकर के बाद हज़रत उमर (634-644 ईसवी), हज़रत उस्मान (644-656 ईसवी) और हज़रत अली (656-661 ईसवी) मुसलमानों के नेता बने.

Answered by Rameshjangid
0

अबू बकर खलीफा के शासनकाल में इस्लाम का दो संप्रदायों में विभाजन हो गया।

इस्लाम के शिया-सुन्नी विवाद सबसे पुरानी और घातक लड़ाईयों में से एक है। इस्लामी पैगंबर मुहम्मद के मौत के बाद इसकी शुरूआत उनके उत्तराधिकारी पद को लेकर हुई। कुछ लोग कहते हैं कि मुहम्मद साहब ने इस्लाम का वारिस अपने चचेरे भाई और दमाद अली को बनाया। जबकि अन्य लोग कहते हैं कि मुहब्बत साहब ने सिर्फ़ हज़रत अली को वारिस बनाया और अबू बकर को असली वारिस होना चाहिए। जो लोग अली के उत्तराधिकार के समर्थक थे उनको शिया कहा गया है। जबकि अबू बकर के नेता बनाने के समर्थक को सुन्नी कहा गया है।

For more questions

https://brainly.in/question/12773286

https://brainly.in/question/21910865

#SPJ3

Similar questions