Social Sciences, asked by arunabc821101, 3 months ago

किस खनिज को 'उद्योगों की जननी' कहा जाता है ?
(A)
सोना
(B)
ताँबा
)
लोहा
(D)
मैंगनीज​

Answers

Answered by bhatiamona
0

किस खनिज को 'उद्योगों की जननी' कहा जाता है ?

(A) सोना

(B) ताँबा

(C) लोहा

(D) मैंगनीज​

इसका सही जवाब होगा :

(C) लोहा

व्याख्या :

'लोहा' एक ऐसा खनिज है, जिसे उद्योगों की जननी कहा जाता है। लोहा खनिज से लोहा धातु प्राप्त होती है जो कि सबसे अधिक प्रयोग में लाई जाने वाली धातु है। इसीलिए लोहे पर आधारित अनेक उद्योग हैं। कोई भी ऐसा उद्योग नहीं है जिसमें लोहे का प्रयोग ना होता हो इसीलिए लोहे को उद्योगों की जननी कहा जाता है।

लोहा प्रकृति में मुक्त अवस्था में बहुत कम पाया जाता है। यह अपने अयस्कों के रूप में पाया जाता है। इसके प्रमुख अयस्क हैं आयरन, हेमेटाइट, मैग्नेटाइट, पायराइटीन आदि।

भारत में मैग्नेटाइट के रूप में लोहे के अयस्क सिंहभूमि, मयूरभंज, मैसूर आदि जगहों पर पाए जाते हैं। लोहा उत्पादन के क्षेत्र में भारत पूरी तरह आत्म निर्भर है। लोहा पृथ्वी पर धरती के गर्भ से सर्वाधिक निकाला जाता है और हर उद्योग लोहे पर आधारित है, चाहे वाहन उद्योग हो या किसी भी तरह के यंत्र हों, सब लोहे से बनते हैं। इसलिए हर उद्योग की आवश्यकता लोहा है। यही कारण है कि लोहा उद्योगों की जननी कहा जाता है।

#SPJ3

Answered by barkinkar
0

किस खनिज को 'उद्योगों की जननी' कहा जाता है ?

किस खनिज को 'उद्योगों की जननी' कहा जाता है ?(A)सोना, (B)ताँबा), (C)लोहा, (D)मैंगनीज

लोहा खनिज को 'उद्योगों की जननी' कहा जाता है।

लोहा और इस्पात उद्योग धातु खनिज कच्चे माल पर आधारित प्राथमिक उद्योग हैं। किसी भी प्रकार की कृषि मशीनरी, औद्योगिक संयंत्र भागों और यहां तक कि ठीक इंजीनियरिंग उपकरण के निर्माण में लोहे के स्टील की आवश्यकता आवश्यक है। इसके अलावा, लोहे के स्टील का उपयोग घर और घरेलू फर्नीचर के निर्माण में और लोगों के जीवन और आजीविका के लिए विभिन्न सामग्रियों के निर्माण में होता है। यह लौह इस्पात उद्योग दुनिया के किसी भी देश की औद्योगिक अर्थव्यवस्था की जड़ में है। इन सभी कारणों से लोहा और इस्पात उद्योग को सभी उद्योगों की जड़ या सभी उद्योगों की जननी या सभी उद्योगों की रीढ़ कहा जाता है।

अधिक पढ़ें :

What is iron ?????????????

https://brainly.in/question/18730782

give a detailed information about iron

https://brainly.in/question/15063622

#SPJ3

Similar questions