Hindi, asked by ankitasudan28, 9 hours ago

कौंसिल का नोटिस अंग्रेज सरकार के लिए क्या था?​

Answers

Answered by hotelcalifornia
1

कौंसिल का नोटिस अंग्रेज सरकार के लिए चुनौती थी।

कौंसिल का नोटिस अंग्रेज सरकार के लिए क्या था?​

  • पुलिस प्रमुख ने एक अधिसूचना दी थी कि कोई भी खुली सभा करना या परेड निकालना अवैध होगा।
  • सभाओं में भाग लेने वाले लोगों को दोषी माना जाएगा।
  • बोर्ड ने एक अधिसूचना दी थी कि शाम 4:24 बजे लैंडमार्क के तहत बैनर उठा लिया जाएगा और स्वतंत्रता की शपथ ली जाएगी।

समिति ने क्या चुनौती दी?

  • जब भी इसकी सराहना की गई, यह ब्रिटिश सरकार के लिए पर्याप्त नहीं था, इसलिए उन्होंने भारतीयों पर कई बर्बरताएं कीं।
  • कलकत्ता के पूरे अस्तित्व में यह प्रारंभिक समय था कि पुलिस आयुक्त द्वारा दी गई अधिसूचना के बावजूद, उन्हें सीधे तौर पर परीक्षण किया गया था कि बैनर फैलाया जाएगा और साथ ही स्वतंत्रता की शपथ भी ली जाएगी।

#SPJ3

Answered by krishna210398
0

Answer:

कौंसिल का नोटिस अंग्रेज सरकार के लिए

Explanation:

पुलिस कमिश्नर ने नोटिस निकाला था कि कोई भी जनसभा करना या जुलूस निकालना कानून के खिलाफ़ होगा। सभाओं में भाग लेने वालों को दोषी माना जाएगा। कौंसिल ने नोटिस निकाला था कि मोनुमेंट के नीचे चार बजकर चौबीस मिनट पर झंडा फहराया जाएगा तथा स्वतंत्रता की प्रतिज्ञा पढ़ी जाएगी।

ब्रिटिश सरकार को यह बात मान्य नहीं थी इसलिए उन्होंने भारतीयों पर अनेक जुल्म किए । कलकत्ता के इतिहास में यह पहली बार हुआ था कि पुलिस कमिश्नर दूद्वारा निकाले गए नोटिस के बावजूद भी कौंसिल द्वारा उन्हें खुली चुनौती दी गई कि न केवल एकजुट होकर झंडा फहराया जाएगा अपितु स्वतंत्रता की प्रतिज्ञा भी पढ़ी जाएगी।

कौंसिल का नोटिस अंग्रेज सरकार के लिए क्या था?​

https://brainly.in/question/41852392

Police Commissioner aur council ki notice mein kya antar tha?

https://brainly.in/question/17720342

#SPJ2

Similar questions