Social Sciences, asked by supriya31079, 1 month ago

किसी लोकतांत्रिक देश को संविधान की जरूरत क्यों पड़ती है?​

Answers

Answered by seemagupta875087
2

Answer:

(1) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली के लिए संविधान का होना अनिवार्य है। (2) संविधान सरकार के शक्ति तथा सत्ता का स्रोत है। (3) संविधान सरकार के द्वारा सरकार के विभिन्न अंगों की शक्तियों की व्यवस्था करता है। ... (7) संविधान सर्वोच्च कानून है जिसके द्वारा समाज के लोगों में समन्वय किया जाता है।

Answered by nikunjjainsuperhero
3

Answer:

लोकतांत्रिक देश को संविधान की आवश्यकता निम्नलिखित कारणों से पड़ती है-

1 .संविधान उन आदर्शों को सूत्रबद्ध करता है जिसे हम अपने देश को अपनी इच्छा और सपनों के अनुसार रच सकेl

2.नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा संविधान ही करता हैl

3.सरकार के विभिन्न अंगो में संविधान के कारण मतभेद नही होते यदि होते भी है तो उन्हें संविधान के नियमो के द्वारा सुलझा लिया जाता हैl

4.संविधान यह भी सुनिशित करता है कि कोई भी ताकतवर समूह किसे दूसरे समूह या लोगो पर अपनी ताकत का इस्तमाल न करेl

5 .संविधान में ऐसे नियमो को तय किया जाता है जिससे की देश के राजनेता अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल न करे सकेl

Similar questions