Hindi, asked by ag5753712, 8 months ago

किसी लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए जो प्रपत्र तैयार किए जाते हैं उन्हें कहा जाता है क्या कहा जाता है​

Answers

Answered by shishir303
0

O  किसी लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए जो प्रपत्र तैयार किए जाते हैं, उन्हें क्या कहा जाता है​?

► किसी लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए जो प्रपत्र तैयार किए जाते हैं, उन्हें ‘प्रमाणक’ कहा जाता है।

अर्थात जब किसी वस्तु का क्रिय-विक्रय किया जाता है, या किसी धन का लेन-देन किया जाता है, तो इस क्रिय-विक्रय या लेन-देन को प्रमाणित करने के लिये जो प्रपत्र तैयार किये जाते हैं, वे ‘प्रमाणक’ (वाउचर - Voucher) कहलाते हैं।

किसी व्यवसाय में विभिन्न सौदों के लेखांकन के लिए कई तरह के प्रलेखों का उपयोग किया जाता है।  यह सभी प्रलेख ‘प्रमाणक’ कहलाते हैं। इन्हीं प्रमाणकों के आधार पर लेन-देन की खतौनी की जाती है। इन लेखांकन प्रमाणकों का कोई मान्य रूप नहीं होता। इनका वर्गीकरण रोकड़ प्रमाणक, नाम प्रमाणक, जमा प्रमाण या सामान्य प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

खाते के दोनों पक्षों के नाम लिखिए।

https://brainly.in/question/12541444

..........................................................................................................................................

बुक-रखरखाव लेखांकन के किस हिस्से से जुड़ा हुआ है।

https://brainly.in/question/16996053

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions