(क) सामाजिक जीवन में पड़ोस का क्या महत्त्व है ?
(ख) पड़ोसी के साथ संबंध रखना हमारे हित में किस तरह से है ?
(ग) हमें पड़ोसी से निभाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए ?
(घ) “विश्वस्त सहायक' से क्या अभिप्राय है ? पड़ोसी को विश्वस्त सहायक क्यों कहा गया है
(ङ) लेखक ने विश्व-बंधुत्व की बात किस संदर्भ में की है ?
(च) उपर्युक्त गद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक लिखिए ।
Answers
(क) सामाजिक जीवन में पड़ोस का क्या महत्त्व है ?
सामाजिक जीवन में पड़ोस का बहुत महत्व है| हमारा पड़ोसी अमीर हो या गरीब, उसके साथ संबंध रखना सदैव हमारे हित में होता है। एक अच्छा पड़ोसी हमेशा मदद करते है , आपस में मिलकर रहता है| एक परिवार की तरह रहता है|
(ख) पड़ोसी के साथ संबंध रखना हमारे हित में किस तरह से है ? 2
पड़ोसी के साथ संबंध रखना हमारे हित होता है , जब भी हमें मदद की जरूरत होती है तब पड़ोसी हमारी मदद करता है| जब हम कभी की मुसीबत में होते है , हम उस से मदद ले सकते है| पड़ोसी हमारे हर दुःख सुख में हमेशा साथ देता है|
(ग) हमें पड़ोसी से निभाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए ? 2
हमें अपने पड़ोसी के साथ हमेशा अच्छे से रहना चाहिए| यदि उसे किसी मदद की जरूरत हो हमेशा उसका साथ देना चाहिए| सभी त्यौहार मिल कर मनाने चाहिए| दुःख हो या सुख हमेशा साथ देना चाहिए|
(घ) “विश्वस्त सहायक' से क्या अभिप्राय है ? पडोसी को विश्वस्त सहायक क्यों कहा गया है ? 2
विश्वस्त सहायक' से अभिप्राय है , जब भी हम किसी आपदा ये किसी मुसीबत में होते है, तब हमारे पास अपने परिवार वालो और रिश्तेदारों को बुलाने का समय नहीं होता है ऐसे में पड़ोसी ही मदद के लिए काम आते है और पड़ोसी विश्वस्त सहायक' बनते है|
(ङ) लेखक ने विश्व-बंधुत्व की बात किस संदर्भ में की है ?
लेखक ने विश्व-बंधुत्व की बात इस संदर्भ में की है जब सामने वाला भी पड़ोसी के साथ अच्छे से निभाए| वह दोनों आपस में एक दूसरे की मदद करें, ऐसा न हो की एक मदद करने वाला हो और दूसरा कोई मदद न करे | तभी यह विश्व-बंधुत्व की बात मानी जाती है |
(च) उपर्युक्त गद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक लिखिए ।
उपर्युक्त गद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक है पड़ोस विश्वस्त सहायक |
Answer:
thnxx for the answerrrr