Hindi, asked by reetugarg826, 2 months ago

किसी मेले में आपको दुकान लगाने का अवसर मिला है आप किस चीज की दुकान लगाएंगे क्या तैयार करेंगे दुकान और कैसे सजाएंगे​

Answers

Answered by harshit5645
4

Answer:

ग्वालियर। व्यापार मेला में लगने वाले मीना बाजार में दुकानें लगाने वाले करीब 200 फुटपाथियों को व्यापार मेला प्राधिकरण ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

पुराने दुकानदारों का कहना है कि यहां नए दुकानदारों से रुपए की बंदरबांट करके फुटपाथ का आवंटन किया जा रहा है। मेला प्राधिकरण की ओर से यहां टीनशेड भी बढ़ा दिए गए हैं। हाल ही में पुराने फुटपाथी दुकानदारों ने मेला सचिव से मिलकर उन्हें इसके लिए ज्ञापन भी सौंपा था। वहीं मेला प्राधिकरण का इस पूरे मामले में कहना है कि हमने किसी फुटपाथी दुकानदार को दुकानें लगाने से मना नहीं किया है जिसे भी दुकान चाहिए सशुल्क वह ले सकता है।

Image may contain: sky, house and outdoor

एक ओर जहां मेले में दुकानें और शोरूम्स बनाने का काम तेजी के साथ जारी है वहीं मीना बाजार में अभी भी दुकानें पूरी तरह से खाली पड़ी हुई हैं। मेला प्राधिकरण की ओर से यहां टीनशेड बनाने का काम किया गया है। बताया जाता है कि पिछले वर्ष तक यहां जितनी टीनशेड की दुकानें लगती थी उन्हें भी प्राधिकरण ने बढ़ा दिया है। इसके चलते फुटपाथी दुकानदारों की परेशानियां बढ़ गई हैं। पुराने फुटपाथियों ने टीनशेड हटाने की भी मांग की है।

Similar questions