Business Studies, asked by Aryann8009, 2 months ago

किस्म नियंत्रण का क्या आशय है ? उद्योगों में सांख्यिकी किस्म नियंत्रण की आवश्यकता एवं उपयोगिता की विवेचना कीजिए।

Answers

Answered by krishna210398
0

Answer:

उद्योगों में सांख्यिकी किस्म नियंत्रण की आवश्यकता एवं उपयोगिता की विवेचना कीजिए।

Explanation:

जोसफ मैनयूब ( Joseph Manueb ) के अनुसार "किस्म नियन्त्रण निरीक्षण, विश्लेषण तथा कार्यवाही की एक प्रणाली है जो उत्पादन प्रक्रिया पर इसलिए लागू होती है ताकि चालू उत्पादन में निर्मित वस्तुओं के एक छोटे भाग का निरीक्षण करके इसकी किस्म का विश्लेषण किया जा सके और यह निर्धारित किया जा सके कि अपेक्षित किस्म के स्तर प्राप्त

सांख्यिकीय प्रक्रम नियंत्रण (statistical process control (SPC)) गुणवत्ता नियन्त्रण की एक विधि है जो सांख्यिकीय विधियों का प्रयोग करती है। इसका विकास बेल्ल प्रयोगशाला के डॉ वाल्टर शेवहार्ट ने १९२० के दशक में किया था। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद डॉ डब्ल्यू एडवर्ड्स डेमिंग ने जापान में इसका विस्तार किया।

सांख्यिकीय प्रक्रम नियंत्रण (statistical process control (SPC)) गुणवत्ता नियन्त्रण की एक विधि है जो सांख्यिकीय विधियों का प्रयोग करती है। इसका विकास बेल्ल प्रयोगशाला के डॉ वाल्टर शेवहार्ट ने १९२० के दशक में किया था। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद डॉ डब्ल्यू एडवर्ड्स डेमिंग ने जापान में इसका विस्तार किया। जब जापानी कम्पनियों को इससे आरम्भिक सफलता मिली, तब इसे विश्वव्यापी ख्याति और स्वीकार्यता मिली।

किस्म नियंत्रण का क्या आशय है ? उद्योगों में सांख्यिकी किस्म नियंत्रण की आवश्यकता एवं उपयोगिता की विवेचना कीजिए।

https://brainly.in/question/42808258

नियंत्रण के कोई चार महत्व लिखिए।​

https://brainly.in/question/41238953

#SPJ2

Similar questions