Hindi, asked by SMARTHERMIONE7476, 1 year ago

किसी मानसिक कक्षा साहित्य पत्रिका के साथ २०१८ के जनवरी , फरबरी या मार्च अंक का विश्लेषण करे की उसमे क्या क्या दिया गया है तथा यह बच्चो के लिए कैसे उपयोगी है ? आपने जिस पत्रिका और उसके जिस माह के अंक को लिया है उसे अपने उतर की शुरुआत में जरुर लिखे

Answers

Answered by ravi34287
0
राजभाषा भारती अर्थात्‌ विद्या की देवी माँ सरस्वती की वाणी की पत्रिका । राजभाषा भारती संघ की राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा प्रोत्साहन को समर्पित त्रैमासिक पत्रिका है,जिसे राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा प्रकाशित किया जाता है । पत्रिका का प्रथम अंक अप्रैल, 1978 में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के प्रथम सचिव श्री रमाप्रसन्न नायक के कार्यकाल तथा श्री राजमणि तिवारी के संपादन में प्रकाशित हुआ था । राजभाषा विभाग के दायित्वों में हिंदी के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन देने के लिए पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन भी एक प्रमुख दायित्व है । यह पत्रिका न केवल उस दायित्व का निर्वाह करती है वरन्‌ संपूर्ण संघ सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/कार्यालयों आदि में हिंदी संबंधी गतिविधियों के वृहत प्रचार हेतु एक औपचारिक मंच भी प्रदान करती है । पत्रिका का वितरण केंद्र सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों आदि के बीच निशुल्क किया जाता है ।
Similar questions