किस मार्ग में अनेक बाधाएं हैं तथा मानवता की राह रोक कर कौन खड़ा हुआ है?
Chapter name:Swarag bna sakte hain.
Book name: ICSE Sahitya Sagar
Answers
Answered by
5
Explanation:
कमानव के विकास के पथ पर अनेक प्रकार की मुसीबतें उसकी राह रोके खड़ी रहती है तथा विशाल पर्वत भी राह रोके खड़े रहता है। मनुष्य जब इन सब विपत्तियों को पार कर आगे बढ़ेगा तभी उसका विकास संभव होगा। शमित न होगा कोलाहल, संघर्ष नहीं कम होगा।
mark as brilliant..........
☺☺☺
Answered by
0
Explanation:
भावार्थ- भीष्म पितामह युधिष्ठिर से कहते हैं कि इस धरती को स्वर्ग बनाने के लिए अनेक बाधाएँ खड़ी हैं। विभिन्न वर्गों में बँटे हुए समाज में समानता को लाना कठिन है। मानवता की राह रोककर अनगिनत मुसीबतें खड़ी हैं। धर्म जाति-पाति,वर्ग- तथा वर्ण भेद जैसी अनेकों मुसीबतों ने इंसान का मार्ग रोक रखा है।
Similar questions