Science, asked by chandelshivam67, 9 months ago

*किस मृदा में बड़े कणों की मात्रा छोटे कणों से अधिक होती है?*

1️⃣ बलुई
2️⃣ मृण्मय
3️⃣ दुमटी
4️⃣ ज्ञात नहीं किया जा सकता

Answers

Answered by shishir303
1

सही जवाब है, विकल्प...

1️⃣ बलुई

स्पष्टीकरण:

बलुई मृदा में बड़े कणों की मात्रा छोटे कणों की अपेक्षा अधिक होती है, जबकि मृण्मय  मृदा में बारीक कणों की मात्रा अधिक होती है। बलुई मृदा में जल की अंतस्रवण दर मृण्मय मृदा की अपेक्षा अधिक होती है, और ये जल को तेजी से सोखती है और इसमें ह्यूमस की मात्रा काफी कम होने के कारण ये बेहद कम उपजाऊ होती है। जबकि मृण्मय मृदा में बारीक कणों का अनुपात अधिक होता है और इस मृदा की जल धारण क्षमता भी अच्छी होने के कारण और ह्यूमस से समृद्ध होने के कारण ये अत्याधिक उपजाऊ होती है और यह मृदा फसलों के लिए सबसे उत्तम मानी जाती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions