किस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि उसके निर्माण में पानी के स्थान पर घी का इस्तेमाल किया गया था?
a) श्रीनाथजी मंदिर, नाथद्वारा
b) भाडाशाह जैन मंदिर, बीकानेर
c) सावलियाजी मंदिर, चित्तौड़गढ़
d) झामेश्वर महादेव, उदयपुर
Answers
Answered by
3
dear this is my ans (b)
Answered by
1
here is ur ans...
________________________
b) भाडाशाह जैन मंदिर, बीकानेर
________________________
बीकानेर में पांच शताब्दी से ज्यादा प्राचीन भांडाशाह जैन मंदिर दुनिया में अपनी अलग ही ख्याति रखता है। बीकानेर के पुराने शहर की चारदिवारी के बीच बसा है ‘बड़ा बाज़ार‘। इस बाज़ार में भांडाशाह नाम के व्यापारी ने 1468 में एक जैन मंदिर बनवाना शुरू करवाया और इसे 1541 में उनकी पुत्री ने पूरा कराया था। मंदिर का निर्माण भांडाशाह जैन द्वारा करवाने के कारण इसका नाम भांडाशाह पड़ा गया। तल से 108 फुट ऊंचे इस जैन मंदिर में पांचवें तीर्थकर भगवान सुमतिनाथ जी मूल वेदी पर विराजमान हैं।
________________________
#Be brainly
Similar questions