किस महिला के संघर्ष के साथ ही अमेरिका में समानता के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ
Answers
Answered by
0
O किस महिला के संघर्ष के साथ ही अमेरिका में समानता के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ?
► मर्सी वारेन और एबिगेल ऐडम्स
अठाहरवीं अमेरिकन क्रांति के दौरान मर्सी वारेन और एबीगेल ऐडम्स इन दो महिलाओं के नेतृत्व में सबसे पहले अमेरिका में स्त्रियों की समानता की बात उठी थी। इन दोनों महिलाओं ने स्त्रियों के लिए अमेरिका में मताधिकार और संपत्ति के अधिकार जैसी कई अन्य अधिकारों तथा सामाजिक समानता की मांग करते हुए संविधान में इन अधिकारों को सम्मिलित करने के लिए दबाव डाला था। उस समय के प्रबुद्ध वर्ग के विरोध के कारण उनके इस प्रयासों को सफलता नहीं मिल पाई थी, लेकिन अमेरिका में महिलाओं के समानता के अधिकार के लिए संघर्ष आरंभ हो चुका था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions