Hindi, asked by akashtupe26, 5 months ago

किसी महान विभूति के
जीवन संबंधी कोई प्रेरक
प्रसंग बताइए।​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

∗प्रेरक प्रसंग स्वामी विवेकानंद∗

— Vivekananda Prerak Prasang 1. समस्या का सामना ही समाधान —

— Vivekananda Prerak Prasang 2. मंजिल की सही पहचान करे ! —

— 3. सच बोलने की हिम्मत अनमोल ! —

— 4. मन की शक्ति अभ्यास से आती है —

— 5. नियत अच्छी हो तो हिम्मत मृत्यु को मात भी दे सकती है —

— 6. केवल लक्ष्य पर ध्यान लगाओ —

Answered by s1262ankita3145
25

Answer:

एक बार बनारस में स्वामी विवेकनन्द जी मां दुर्गा जी के मंदिर से निकल रहे थे कि तभी वहां मौजूद बहुत सारे बंदरों ने उन्हें घेर लिया. वे उनसे प्रसाद छिनने लगे वे उनके नज़दीक आने लगे और डराने भी लगे. स्वामी जी बहुत भयभीत हो गए और खुद को बचाने के लिए दौड़ कर भागने लगे. वो बन्दर तो मानो पीछे ही पड़ गए और वे भी उन्हें पीछे पीछे दौड़ाने लगे.

पास खड़े एक वृद्ध सन्यासी ये सब देख रहे थे, उन्होनें स्वामी जी को रोका और कहा, “रुको! डरो मत, उनका सामना करो.” वृद्ध सन्यासी की ये बात सुनकर स्वामी जी तुरंत पलटे और बंदरों के तरफ बढऩे लगे. उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उनके ऐसा करते ही सभी बन्दर तुरंत भाग गए. उन्होनें वृद्ध सन्यासी को इस सलाह के लिए बहुत धन्यवाद किया.

इस घटना से स्वामी जी को एक गंभीर सीख मिली और कई सालों बाद उन्होंने एक संबोधन में इसका जिक्र भी किया और कहा, “यदि तुम कभी किसी समस्या से भयभीत हो, तो उससे भागो मत, पलटो और सामना करो.” वाकई, यदि हम भी अपने जीवन में आये समस्याओं का सामना करें और उससे भागें नहीं तो बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जायेगा!

Similar questions