Hindi, asked by shraddhapatel0569, 8 months ago

किसी महापुरुष के जीवन की एक प्रेरक घटना को अपने शब्दों में लिखो​

Answers

Answered by zainulgamer42
4

you are looking drop dead gorgeos

Answered by Anonymous
4

Answer:

\huge\star{\underline{\mathtt{\pink{Answer}}}}\huge\star

बात उन दिनों की है जब गाँधीजी अल्फ्रेड हाईस्कूल में अपनी आरंभिक शिक्षा ग्रहण कर रहे थे. एक बार उनके स्कूल में निरीक्षण के लिए विद्यालय निरीक्षक आये हुए थे.उनके शिक्षक ने छात्रो को हिदायत दे रखी थी की निरीक्षक पर आप सब का अच्छा प्रभाव पड़ना चाहिए. जब निरीक्षक गाँधी जी की क्लास में आये तो उन्होंने बच्चो की परीक्षा लेने के लिए छात्रो को पांच शब्द बताकर उनके वर्तनी लिखने को कहा.निरीक्षक की बात सुनकर सारे बच्चे वर्तनी लिखने में लग गये. जब बच्चे वर्तनी लिख ही रहे थे की शिक्षक ने देखा की गाँधी जी ने एक शब्द की वर्तनी गलत लिखी है.

उन्होंने गाँधी जी को संकेत कर बगल वाले छात्र से नक़ल कर वर्तनी ठीक लिखने को कहा. किन्तु गाँधी जी ऐसा कहाँ करने वाले थे. उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्हें नक़ल करना अपराध लगा. निरीक्षक के जाने के बाद उन्हें शिक्षक से डांट खानी पड़ी.

.

मैं आशा करता हूं कि इससे तुम्हें सहायता मिलेगी.........

Similar questions