किसी महापुरुष की जीवनी लिखकर उनके जीवन से क्या सीख मिलती है,लिखिए ।
Answers
✧ किसी महापुरुष की जीवनी लिखकर उनके जीवन से क्या सीख मिलती है, लिखिए।
➤ किसी महापुरुष की जीवनी लिखकर उनके जीवन से एक प्रेरणा मिलती है, महापुरुष वही होता है, जिसने अपने जीवन में महान कार्य किए होते हैं अर्थात ऐसे कार्य जो जन कल्याण के लिए हों, समाज के कल्याण के लिए हो, जिन कार्यों ने समाज में एक नई परंपरा की शुरुआत की हो। इसलिए ऐसे कार्यों के कारण ही वह महापुरुष कहलाता है। ऐसे उत्तम कार्य वाला कोई भी महापुरुष अनेक गुणों से परिपूर्ण होता है। किसी महापुरुष के गुणों का अनुसरण करने के लिए उससे प्रेरणा पाना आवश्यक होता है। किसी महापुरुष की जीवनी लिखकर या पढ़कर हमें भी उसके समान ही अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है, इसलिए किसी महापुरुष की जीवनी से हमें उसके समान ही महान पुरुष और जनकल्याण के लिए समर्पित महान व्यक्ति बनने की सीख मिलती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
किसी महापुरुष के गुणों का अनुसरण करने के लिए उससे प्रेरणा पाना आवश्यक होता है। किसी महापुरुष की जीवनी लिखकर या पढ़कर हमें भी उसके समान ही अच्छे कार्य करने की प्रेरणामिलती है, इसलिए किसी महापुरुष की जीवनीसे हमें उसके समान ही महान पुरुष और जनकल्याण के लिए समर्पित महान व्यक्ति बनने की सीख मिलती है