Hindi, asked by microGear, 1 year ago

किसी महत्वपूर्ण पत्र के प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के पोस्टमास्टर को एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by shailajavyas
66

Answer:  

पोस्ट मास्टर महोदय ,

नांगलोई डाकघर

नई दिल्ली  

दिनांक 15 जून 2019

विषय : महत्वपूर्ण पत्र की प्राप्ति न होने संबंधी  

मान्यवर  

इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र में डाक वितरण संबंधी एक विशिष्ट पत्र की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूं | वस्तुत: विगत कुछ दिनों से डाक का वितरण ठीक से नहीं हो रहा है | इसी श्रृंखला में मुझे एक विशिष्ट पत्र प्राप्त नहीं हुआ है | यह पत्र मेरे लिये अत्यंत आवश्यक है अतएव इस पत्र - सम्बधी जानकारी प्राप्त होने पर मुुुुझे अवश्य सूूूचित करे ।

धन्यवाद !

प्रार्थी

अक्षर स्वामी  

34, इन्दिरपुरम  

नई दिल्ली  

Similar questions