Hindi, asked by sanskritiadiley, 9 months ago

किसी मजदूर की दिनचर्या एवं उसकी समस्याओं का पता लगाकर एक रिपोर्ट लिखिए​

Answers

Answered by hydramanas
2

i have written this by my own

Explanation:

आज भी आज़ादी के 71 साल बाद भी अधिकांश भारतीय कृषि इन्द्र देव के सहारे ही चलती है। इंद्र देवता के रूठ जाने पर सूखा, कीमतों में वृद्धि, कर्ज का अप्रत्याशित बोझ, बैंकों के चक्कर, बिचौलियों एवं साहूकारों के घेरे में फँस कर किसान या तो जमीन बेचने पर मजबूर है या आत्महत्या की ओर अग्रसर है। मौसम की मार, फसल की बर्बादी एवं कर्ज़ा न चुका पाना किसानों की आत्महत्या के प्रमुख कारण हैं। शिक्षा के विदेशीकरण ने भी ग्रामीण युवाओं को खेती किसानी से दूर कर दिया है। हमारे देश में पिछले 21 वर्षों में लगभग 3 लाख 30 हज़ार किसानों ने कर्ज़ की वसूली के दबाव और आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है। आधिकारिक आकलनों के अनुसार प्रति 30 मिनट में एक किसान आत्महत्या कर रहा है, हमारे देश में खेती-किसानी का कार्य किसानों की आत्महत्या की वजह से इतना बदनाम हो गया है कि युवा किसानों को शादी के लिए युवतियां नहीं मिल रही हैं।

Similar questions