किसान आंदोलन को नजर में रहते हुए दो मित्रों के बीच कोई बात-चीत को संवाद के रूप में लिखिए
pls anyone ans class 9th sanvad dont spam
Answers
किसान आंदोलन को नजर में रहते हुए दो मित्रों के बीच कोई बात-चीत को संवाद के रूप में लिखिए
मित्र 1: सोहन तुम रोज़ खबरे सुनते हो , कितने दिन हो गए किसान आंदोलन चल रहा है |
मित्र 2: हाँ , मोहित रोज़ देखता हूँ , देख के दुःख भी होता है | इतने सारे लोग 2 महीने से बैठे है |
मित्र 1: हाँ, बहुत से लोग बुज़ुर्ग है , वो भी सड़क में बैठे है |
मित्र 2: सरकार भी अभी एक कोई फैंसला नहीं रहे है , और यह सारे लोग बैठे हुए है |
मित्र 1: सरकार को फैंसला कर लेना चाहिए , क्योंकि कोरोना महामारी फैल जाएगी |
मित्र 2: मुझे तो कभी-कभी यह राजनीतिक मुद्दा ही लगता है |
मित्र 1: कैसे ?
मित्र 2: बात सोचने की है , सारे राज्य के किसान तो नहीं आए है धरना देने , कुछ किसान है जो यह सब कर रहे है |
मित्र 1: हाँ बात सोचने वाली है , कोई तो बात है , तभी अभी तक सरकार फैसला नहीं ले रही जल्दी |
मित्र 2: ऐसे बहुत मुश्किल हो गई है , सभी सड़के , रास्ते बंद है , और आम लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है |
मित्र 1: ऐसे आंदोलन में आम जनता को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है |
मित्र 2: जो भी है , जल्दी से सरकार अच्छा फैसला सुना दे जो सबके हित में हो |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10739306
जन्मदिन पर न आने की मजबूरी प्रकट करते हुए दो मित्रों के बीच में हुए संवाद को लिखिए।4. परीक्षा समाप्त होने के पश्चात दो सखियों के बीच संवाद लिखिए।