किसी नाभिक के बनाने में जो ऊर्जा विमुक्त होती है उसे नाभिक की क्या कहते है ?
Answers
Answered by
3
Answer -
किसी नाभिक के बनाने में जो ऊर्जा विमुक्त होती है उसे नाभिक की बन्धन ऊर्जा कहते है
Explanation-
जब प्रोटॉन और न्यूटॉन मिलकर नाभिक की रचना करते हैं , तो कुछ द्रव्यमान लुप्त हो जाता है ।
यह लुप्त द्रव्यमान ऊर्जा में रूपानान्तरित हो जाता है ।
अतः न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन के संयोग से किसी नाभिक बनने में जो ऊर्जा विमुक्त ( liberate ) होती है , उसे नाभिक की बन्धन ऊर्जा कहते हैं ।
मान लिया कि किसी नाभिक को बनने में Δm द्रव्यमान लुप्त होती है , तो आईन्स्टीन के द्रव्यमान ऊर्जा समतुल्यता के अनुसार ऊर्जा की मात्रा Δmc² होगी ।
Niruru:
What a shudhh hindi!!
Similar questions