Hindi, asked by shailkumari455dbs, 1 month ago

किसान भगवान का नाम किस किस समय लिया करते थे​

Answers

Answered by pranalithool93
0

Answer:

एक बार नारदजी भगवान विष्णु के पास गए और बोले- हे नारायण, इस पूरे संसार में आपका सबसे बड़ा भक्त कौन है? कौनसा भक्त है जो आपको सबसे ज्यादा प्रिय है? सवाल पूछकर नारद जवाब में अपना नाम सुनना चाह रहे थे लेकिन नारायण ने कहा- फलां गांव में एक किसान रहता है, वह मेरा सबसे प्रिय भक्त है।

नारद को हैरानी हुई। वे किसान के घर जा पहुंचे। उन्होंने देखा, किसान ने सुबह उठकर ईश्वर को याद किया। फिर वह काम पर चला गया। दिनभर उसने भगवान का नाम नहीं लिया। सोते समय एक बार फिर उसने ईश्वर को याद किया।

नारद ने नारायण से कहा- प्रभु सिर्फ दो बार में वह प्रिय कैसे हो गया? तब नारायण ने तेल का मटका नारद के सिर पर रखा और धरती का चक्कर काटने के लिए कहा। साथ ही यह शर्त बताई कि एक भी बूंद धरती पर नहीं गिरनी चाहिए।

Similar questions