Hindi, asked by negichinpa591, 20 hours ago

किसी ने गीत गाया था ।कोनसा सर्वेनम है​

Answers

Answered by naishas853
1

Answer:

अनिश्चयवाचक

Explanation:

अनिश्चयवाचक सर्वनाम की परिभाषा: ऐसे शब्द जिनमें स्थान, व्यक्ति, वस्तु आदि के द्वारा निश्चितता का बोध न होता हो अर्थात् वह शब्द जो वस्तु या पदार्थ के निश्चित होने का बोध नहीं करवाता हो, वे शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे कुछ, किसी, कोई आदि।

कुछ, किसी, कोई आदि शब्दों में कोई भी निश्चित नहीं हैं अर्थात् अनिश्चितता का बोध हो रहा है। इसलिए ये शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम में आते हैं।

Similar questions