किसान जीवन में पशुओं का महत्व
Answers
Answer:
वहीं कृषि विभाग के विशेषज्ञों द्वारा बताया कि किसान पशुओं के मल से फसलों को उपजाऊ बना सकते है। किसानों के लिए पशुओं का बहुत महत्व है। इससे आय में तो वृद्धि होती है कि इससे स्वास्थ्य पर भी अच्छा रहता है।
Explanation:
सदियों से मनुष्य किसी न किसी तरीके से पशुओं पर निर्भर है। पुराने समय से ही मनुष्य पशुओं को सीधे या असिधे तरीके से प्रयोग में ला रहे हैं। यदि खेती की बात करें तो पशुओं का इसमें बहुत बड़ा योगदान है जैसे किसान पुराने समय में खेती के कामों में प्रयोग करता था जैसे बैल की सहायता से खेत की जोताई कर फसल की बिजाई की जाती है और कौए में से पानी निकालने के लिए बैल सहायक होते थे। वर्तमान समय में भी पशु एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। देश की अर्थ व्यवस्था में 16% लगभग पशुओं का योगदान है
कैसी होते हैं पशु खेती में सहायक :
1. यदि छोटी सी मधु मक्खी की बात करें तो यह फसलों में प्रसार के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि यह अपना काम सही तरीके से न करें तो फसल की उपज कई गुणा कम हो जाता है और दूसरी तरफ यह शहद बनाती है । जिसका मनुष्य के द्वारा सेवन किया जाता है। यदि इस धरती से मधु मक्खी आलोप हो जाएं तो मनुष्य भी इस धरती पर सिर्फ 4 साल तक जीवन व्यतीत कर सकता है । कई किसान फसल की उपज बढ़ाने के लिए मधु मक्खियों के बक्से को फसल में रखते हैं ताकि फसल की उपज बढ़िया निकले ।