Hindi, asked by iswarmali53, 6 months ago

किसान की बहू को लक्ष्मी थी यद्यपि प्रतिघात इन क्यों कहा गया​

Answers

Answered by pinki12
9

Explanation:

प्रस्तुत पंक्तियां में आंखें कविता में किसान के उजड़े हुए घर का वर्णन करने के लिए सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखी गई है इन पंक्तियों में किसान की वेदना तो है ही शासन समाज और परिवार में स्त्री के प्रति बुरी भावना का भी परिचय मिलता है कवि स्थिति से पाठक को अवगत कराना चाहता है

विपरीत परिस्थितियों में अनेक आर्थिक संकटों के चलते किसान अपनी पत्नी पुत्र पुत्री बैलों की जोड़ी आदि को खो चुका है अब उसके घर में केवल उसके मृत पुत्र की विधवा बहू बची है परिवार की उजड़ी हुई दशा को सहन कर पाना बड़ा ही कठिन है किसान और बहू के को घर की लक्ष्मी के रूप में लाया था पर आज से पति का घात करने वाली क्या कर तिरस्कृत किया जा रहा है ग्रामीण कृषक संस्कृति और समाज में स्त्री से पूर्व उसके पति की मृत्यु का हो जाना अच्छा नहीं माना जाता और इस मृत्यु का दोषारोपण उसे स्त्री पर ही किया जाता है इसी बात का परिचय देते हुए पंत जी ने सामाजिक स्थिति का परिचय देने का प्रयास किया है पाठक के समक्ष एक सामाजिक चित्र खींचा है

Similar questions