Hindi, asked by chanchalkaran91, 6 months ago

किसान की बहू को लक्ष्मी थी यद्यपि पति ghatin क्यों कहा गया​

Answers

Answered by shishir303
46

O किसान की बहू को 'लछमी थी, यद्यपि पति घातिन' क्यों कहा गया है?  

► किसान की बहू का नाम लछमी था, लेकिन उसे पति घातिन इसलिए कहा गया है, क्योंकि सब लोग उसके पति की मृत्यु का दोषी उसे ही मानने लगे थे। यानी किसान के बेटे का जब विवाह हुआ, उसके बाद ही के किसान के बेटे को जमीदार के आदमियों ने मार डाला था। इस कारण सब बहू को अपशकुनी मानकर पति घातिन कहने लगे।  ये सब ग्रामीण क्षेत्रों की उसी दकियानूसी सोच के कारण हुआ, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों तथा बहुत से नगरीय समाज मे भी नारी को दोयम दर्जे का समझा जाता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by abhaydwivedi24
21

Explanation:

किसान की बहू का नाम लक्ष्मी था लेकिन उसे pti ghatin इसलिए कहा गया है क्योंकि सब लोग उसके पति को मृतिका दोषि ही मानने लगे थे यानी किसान की बेटी को जमीदार के आदमियों ने मार डाला था इसी कारण सब बहू को अगर अपशगुन mankar पति ghatin कहने लगे

Similar questions