Hindi, asked by harryStyles9491, 11 months ago

किसान के घर मे चोर — घबराना— पत्नी की युक्ति— जोर से कहना—

Answers

Answered by aditya120411kumar
10

Answer:

            एक बार  एक किसान के घर में चोर घुस आए , किसान को चोरों की आहट  मिलते ही उसने घबराना शुरू कर दिया। उसने अपनी पत्नी को चुपचाप जगाकर पूरी बात बताई। पत्नी समझदार थी उसने एक युक्ति लगायी।  उसने ज़ोर ज़ोर से अपने पति से बातें करतें हुए कहा की आजकल चोर बहुत बढ़ गए है इसीलिए उसने सारे पैसे और गहने पिछवाडे की बंजर ज़मीन में छुपा दिए है।  चोर ये सुनकर बंजर ज़मीन पे पहुंचकर खुदाई करने लगे। रात भर खुदाई के बाद भी उनको कुछ न मिला और सुबह उजाला होने से पहले वे भाग गए। इस प्रकार मुसीबत  को टालने से किसान को बड़ा आनंद आया।  

सीख - मुसीबत के समय घबराना नहीं चाहिए बल्कि समझदारी से काम लेना चाहिए।

Explanation:

Similar questions