किसान के घर मे पतोहू की तयो स्थिति थी।
Answers
Answer:
SEE IN YOUR BOOK/TEXTBOOK
Explanation:
HEHEHEHEHEHEH
Answer:
किसान के घर में पुत्रवधू की स्थिति पहले समय में अच्छी थी, जब किसान के पास उसके खेत था। पर जब उसका खेत जमीदार द्वारा हड़प गया, तब उसके पति ने विरोध किया तो उसके पति को जमीदारों के कारिंदों ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। जिसके कारण उनकी पुत्रवधू विधवा हो गई। उसके बाद किसान और उसका परिवार पूरा कर्ज में आ गया। धीरे-धीरे सब की मृत्यु होने लगी अंत में केवल के किसान और उसकी पुत्रवधू बचे थे। किसान की पतोहू को पति घातिन कहा जाता था क्योंकि उसने पति की हत्या कारिंदों म ने की थी। समाज इस हत्या के लिए पुत्रवधु दोषी मानता है। जिससे कि हमें समाज का नारी के प्रति व्यवहार दिखता है, कि किस तरह यह समाज एक विधवा औरत को प्रताड़ित करता है। और साथी किसान की पुत्रवधू पर कोतवाल की बुरी नियत थी, एक दिन कोतवाल ने उसे बुलाकर इज्जत लूटी थे, किसान की पुत्रवधू ने लाज के कारण उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। जिस कारण पूरा परिवार बिखर गया था।