Hindi, asked by sk4186543, 4 months ago

किसानों की मेहनत पर अपने विचार बतईए​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

पूरी दुनिया में खेती-किसानी को सबसे मेहनती काम माना जाता है। किसान दिन-रात काम करके हमारे लिए अन्न पैदा करता है बावजूद इसके वो दूसरों पर निर्भर रहता है। लगातार मेहनत के बीच किसान अपना ख्याल रखना भूल जाता है जिस कारण उन्हें कई सारी बीमारियां अपने चपेट में ले लेती हैं।

Answered by HorridAshu
19

\huge \color{purple}\underbrace{HEY}

 \huge \color{green} \boxed{\colorbox{lightgreen}{ANSWER :)}}

गाँव में हल ने कोने में पड़े-पड़े दम तोड़ दिया. शिक्षित किसान सबसे ज्यादा ख़ुशहाल होते हैं. मै किसान हूँ, खेती करना मेरा कर्म है, और भूखे हुए को रोटी खिलाना मेरा धर्म है। किसान का जीवन सबसे आदर्श जीवन होता हैं जिसमे परिश्रम, त्याग और संतोष होता हैं.

HOPES THIS WILL HELP YOU.✔✌

Similar questions