किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार ने उन्हें गायें दी। कमलाबाई गुधे को भी एक गाय मिली। गाय की कीमत ₹17500 थी। कमलाबाई को केवल ₹5500 देने पड़े और बाकी पैसे सरकार ने दिए।
* सरकार ने एक गाय पर कितने रुपये खर्च किए?
* अगर उसके गाँव के 9 लोगों को गायें मिलीं, तो सरकार को कुल मिलाकर कितने रुपये खर्च करने पड़े? लेकिन कमला बाई खुश नहीं थी। उसे गाय पर रोज 85 रुपये खर्च करने पड़ते थे। दूध बेचकर वह कुछ पैसे कमा लेती थी। फिर भी वह गाय बेचना चाहती थी।
* अगर कमला बाई रोज़ 85 रुपये खर्च करती है तो पता करो कि वह एक महीने में कितना खर्च करेगी।
* गाय हर रोज़ 8 लिटर दूध देती है। वह एक महीने में कितना दूध देगी?
* अगर दूध 9 रुपये प्रति लिटर बेचा जाता है तो कमला बाई एक महीने में कितना पैसा कमाएगी? ___
गाय को रखने के लिए पैसे खर्च किए गए _____
दूध को बेचकर पैसे कमाए गए _____ रुपये
कौन से ज्यादा हैं - गाय पर खर्च किए गए पैसे या उससे कमाए गए पैसे? कितने?
* समझाओ वह माय को क्यों बेचना चाहती थी।
Answers
सरकार ने एक गाय पर ₹ 12000 खर्च किए।
Step-by-step explanation:
दिया है : गाय की कीमत ₹17500 थी।
कमलाबाई को गाय के लिए केवल देने पड़े = ₹5500
सरकार ने खर्च किए = ₹17500 - ₹5500 = ₹ 12000
अतः, सरकार ने एक गाय पर ₹12000 खर्च किए।
9 गायों पर सरकार ने पैसे खर्च किए = ₹12000 × 9 = ₹ 108000
कमलाबाई गाय फर एक दिन में खर्च करती है = ₹ 85
कमलाबाई 1 महीने में यानी 30 दिन में खर्च करती है = ₹ (85 × 30) = ₹ 2550
अतः, कमलाबाई 1 महीने में ₹ 2550 खर्च करती है।
गाय हर रोज़ दूध देती है = 8 लिटर
गाय एक महीने यानी 30 दिन में दूध देगी = 30 × 8 = 240 लीटर
कमलाबाई 1 लीटर दूध बेचती है = ₹ 9
240 लीटर दूध बेचकर कमाती है = ₹ (240 × 9) = ₹ 2160
गाय को रखने के लिए पैसे खर्च किए = ₹ 2550
दूध बेचकर कमाए = ₹ 2160
गाय पर खर्च किए गए पैसे से ज्यादा है = ₹ 2550 - ₹ 2160 = ₹ 390
अतः , घाटा होने के कारण वह गाय को बेचना चाहती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (गुणा और भाग के तरीके) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/16015782#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
सतीश 13 साल का लड़का है। उसके पिताजी ने खेती के लिए कर्ज़ लिया। लेकिन फ़सलें बरबाद हो गई। अब सतीश की माँ को हर महीने 5000 रुपये कर्ज की किश्त चुकानी पड़ती है।
............
https://brainly.in/question/16024135
राज्य एक दिन की तनख्वाह
हरियाणा 135 रुपये
राजस्थान 73 रुपये
मध्य प्रदेश 97 रुपये
उड़ीसा 75 रुपये
इस तालिका में चार राज्यों की तय की गई तनख्वाह की रकम दिखाई गई है।
क) खेत पर काम करने वालों के लिए किस राज्य ने सबसे ज्यादा दिहाड़ी तय की है? किस राज्य ने सबसे कम तय की है?
………..
https://brainly.in/question/16023920
केंद्र सरकार चाह तो रही है कि किसान नेताओं से बातचीत कर नए कृषि क़ानून पर बीच का कोई रास्ता निकल जाए. लेकिन, किसान नेता क़ानून वापस लेने की माँग पर अड़े हैं. अब तक छह दौर की बातचीत हो चुकी है.
पहले सचिव स्तर की बातचीत हुई, फिर मंत्री स्तर की बातचीत हुई. फिर मंगलवार रात को सरकार में नंबर दो का दर्जा रखने वाले अमित शाह की एंट्री हुई. लेकिन किसानों को मनाने की कोशिशें अब तक सिफ़र ही साबित हुईं.
पिछले शनिवार सूत्रों के हवाले से इस तरह की ख़बरें भी आई कि किसानों की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वरिष्ठ मंत्रियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक की है.
केंद्र सरकार ऐसी बातचीत से संकेत देने की कोशिश कर रही है कि सरकार अपने रुख़ पर अड़ी नहीं है. बड़ा दिल दिखाते हुए उन्होंने किसानों की बात पर विचार किया और क़ानून में कुछ संशोधन के लिखित प्रस्ताव भी उन्हें बुधवार को भेजे हैं. किसानों ने सरकार के लिखित प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.
साथ ही सरकार ये बात भी स्पष्ट तौर पर कह रही है कि नए कृषि क़ानून वापस नहीं लिए जाएँगे.