Hindi, asked by amitydv82, 3 months ago

किसान किस से प्यार करता है कहानी ही ग्राम देवता​

Answers

Answered by shabaazk317
1

Answer:

ans - अपने कर्म भुमि ( खेत से )

Answered by bhatiamona
0

किसान किस से प्यार करता है कहानी ही ग्राम देवता​?

'ग्रामदेवता' कविता के आधार पर कहें तो किसान मिट्टी से प्यार करता है। 'ग्राम देवता' कविता में कवि किसानों को नमस्कार करते हुए कहते हैं, कि है किसान तुम महान हो। तुम सोने-चाँदी से नहीं बल्कि मिट्टी से प्यार करती हो। हे ग्रामदेवता तुम्हें नमस्कार है, तुम शोरगुल से दूर अकेले में रहते हो और हम सबके लिए अन्न उत्पन्न करते हो। तुम निरंतर संघर्ष करते हो अपने श्रम से अनाज उत्पन्न करते हो। सूर्य और चंद्रमा में भी उतना प्रकाश नहीं है, जितने तुम्हारे प्राणों की शक्ति में प्रकाश है, इसलिए ग्रामदेवता तुम्हें नमन है। तुम सदैव मिट्टी से प्यार करते हो क्योंकि इसी मिट्टी से तुम हम सबके लिए अन्न उपजाते हो।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/32872245

कई खेतों को मिलाकर की जाने वाली सामूहिक खेती को क्या कहते हैं?

(1) कम्यून

(2) बाड़ाबंदी

(3) बेटो

(4) यूटोपिया​

https://brainly.in/question/23682668

किसानों ने अप्पिकी आंदोलन कहाँ से शुरू किया ?

Similar questions