Hindi, asked by RohithRockz4562, 16 days ago

किसानो के सम्याये विषय पर एक संक्षिप्त आलेख तैयार कीजीए

Answers

Answered by aalekhsaini5
0

Answer:

builder takes farmers field to make factory,hotels, buildings

please mark my ans brainlest

Answered by mimcool786
0

Answer:-

प्रस्तावना- हमारे देश में किसानों का बहुत बड़ा योगदान है । किसान अपनी मेहनत से फसल उगाते हैं और वह फसल मंडियों में बेचने के लिए जाते हैं जो हमें प्राप्त होती है । हम किसानों की फसलों का उपयोग हमारे दैनिक जीवन में खाद्य सामग्री के रूप में करते हैं । आज के समय में भारतीय किसानों को कृषि से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है । इन समस्याओं को दूर करना जरूरी है क्योंकि अन्नदाता ही है जो हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । किसानों की स्थिति और समस्याएं- आज हमारे भारत देश में बहुत से किसान हैं जो अपना पसीना बहाकर अपनी जमीन में फसल उगाते हैं . पहले के जमाने से लेकर अभी तक हमारे देश में बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिले हैं .पहले एक किसान सिर्फ खेती पर निर्भर रहता था लेकिन बदलते जमाने में कई किसान खेती के अलावा कुछ और भी करते हैं क्योंकि हमारे देश में बहुत सारी समस्याएं आ रही हैं । इन समस्याओं से किसान भी जूझ रहे हैं यह समस्याएं कुछ ऐसी हैं जिस वजह से किसानों को आत्महत्या का कदम भी उठाना पड़ता है । हम सभी को चाहिए कि हम किसानों की समस्याओं के बारे में जाने और इसके प्रति सभी को जागरुक करके किसानों को इस प्रॉब्लम से निकाले क्योंकि किसान है तो हम हैं चलिए जानते हैं किसानों की समस्याओं के बारे में....(1) कर्ज की समस्या,(2)बच्चों की पढ़ाई और शादी न कर पाना,(3)फसलों की कीमतें कम होना,(4)प्राकृतिक आपदाओं की समस्याऔर (5)लागत बढ़ना जैसी कई अन्य समस्या होती है।

___________________________

hope so this will help you.

Mark me as brainliest..

Similar questions