किसान खेत जोत रहा है । खेत जोत रहा है का पद परिचय
Answers
Answered by
17
जिस प्रकार किसी व्यक्ति की पहचान होती है जैसे उसके नाम, आयु, जन्मतिथि आदि उसी प्रकार शब्दों की भी एक पहचान होती है। कोई शब्द स्वतंत्र रूप से शब्द होता है, लेकिन जब वो किसी वाक्य में प्रयुक्त होता है तो पद बन जाता है। तब उसकी एक व्याकरणीय पहचान होती है। उसकी इस पहचान को ही ‘पद परिचय’ कहते हैं।
प्रश्न में दिये गये वाक्य में प्रयुक्त शब्दों का पद-परिचय इस प्रकार होगा..
किसान खेत जोत रहा है ।
किसान — संज्ञा (व्यक्तिवाचक संज्ञा), पुल्लिंग, एकवचन, करता कारक, ‘किसान’ ‘जोत रहा है’ क्रिया का कर्ता है।
खेत — संज्ञा (जातिवाचक ), पुल्लिंग, एकवचन ,कर्मकारक ,‘जोत रहा है’ क्रिया का कर्म
जोत रहा है — क्रिया (संयुक्त), पुल्लिंग, एकवचन, वर्तमान काल, क्रिया का कर्ता ‘किसान’, क्रिया का कर्म ‘खेत’
Answered by
5
Answer:
karta karak follow and mark me brainlist
Similar questions