Hindi, asked by shreyash158481, 5 months ago

किसान मिट्टी पानी बाढ़ इस शब्द पर कहानी लेखन तैयार करो​

Answers

Answered by pjdipke298gmailcom
3

Answer:

एक गांव में एक गरीब किसान रहता था। उसका एक बेटा था। किसान ने अपने बेटे को अच्छे संस्कार दिए थे। उसका बेटा अब बड़ा हो गया था। बारिश का मौसम आने वाला था। किसान चाहता था कि अब वह अपने बेटे को खेती करना सिखा दें जिससे उसकी खेती में मदद भी होगी और साथ ही उसका बेटा किसानी करना सीख भी जाएगा। किसान ने अपने बेटे को पास बुलाकर कहा बेटा बारिश का मौसम आने वाला है हमें इससे पहले खेत को तैयार करना होगा जिससे हम खेत में फसल की बुवाई कर सके । बेटा अपने पिता की सारी बातें मानता था। उसने कहा पिताजी मैं आपकी कैसे मदद करूं? किसान बोला बेटा मैं चाहता हूं कि तुम्हें किसानी करना सिखा दूं जिससे तुम्हें आगे चलकर समस्याओं का सामना ना करना पड़े।


shreyash158481: thank you
Similar questions